Loading
Loading
हसनपुर = शुक्रवार को नगर के विभिन्न विद्यालयों में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि/ परिनिर्वाण दिवस मनाया गया, जिसमें नगर के सरस्वती पब्लिक स्कूल अमरोहा रोड एवं एच एच एस पब्लिक स्कूल, सुनील कुमार इंटरनेशनल अकैडमी तथा अन्य विद्यालयों में भी अंबेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया l इसी क्रम में नगर के प्रगतिशील विद्यालय रामशरन एवं सुशील आनंद हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा बाबा साहब के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर के उन्हें नमन किया गया, इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सुशील चंद्र सक्सेना ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने भारत को संविधान देकर एक नई दिशा और दशा दी है, वही विद्यालय के अध्यक्ष एडवोकेट पंडित रविशंकर शर्मा ने बाबा साहब को नमन करते हुए कहा कि बाबा साहब के संविधान द्वारा ही आज हम देश में समानता एवं स्वतंत्रता के भाव में जी रहे हैं, इस मौके पर मुख्य रूप से राहुल शर्मा, निशांत त्यागी, सोमवती कश्यप, राजीव शर्मा, अनुराधा चौधरी, अंशु त्यागी, चरण सिंह, मंजरी दीक्षित, अफसा, खुशबू शर्मा, लक्ष्मी रस्तोगी, अंश सक्सैना, सदफ़, स्वाति, नीलम सक्सेना, चंद्रशेखर सिंह, अतुल मथुर आदि सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा l