Loading
Loading
इस समारोह के विशिष्ठ अतिथि थे पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य हरि लाल, मुख्य अतिथि थे चंपारण विभाग संघ चालक राजकिशोर प्रसाद अन्य अतिथियों में विभाग कार्यवाह कृष्णा पासवान,जिला संघ चालक मंकेश्वर प्रसाद, चंपारण विभाग निरीक्षक अनिल राम, बेगूसराय विभाग निरीक्षक से कृष्णा प्रसाद,नव गठित विद्यालय समिति अध्यक्ष श्री वर्मा प्रसाद, कोषाध्यक्ष शिव कुमार, प्रधानाचार्य विनोद कुमार मंचासिन थे। दीप प्रज्वलन, पुष्पार्चन एवं वंदना के बाद पुरस्कार वितरण किया गया।पुरस्कार प्राप्त करने वालों में लखींद्र कुमार सिंह, राजेश मिश्र, नवनीत जी, शिल्पी वर्मा, श्वेता कुमारी, विमलेश कुमार सिंह, शशांक कुमार, शशि रंजन आदि थे। मुख्य अतिथि हरि लाल ने कहा कि वे विद्या भारती विद्यालयों के अनुशासन और संस्कार से अभिभूत हैं। विशिष्ट अतिथि राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि ज्ञान की ताकत तलवार की ताकत से काफी अधिक होती है।इस प्रकार के सम्मेलन निश्चित रूप से शिक्षकों को ऊर्जावान एवं स्किल्ड बनाते है। समिति अध्यक्ष ने शिक्षकों को और अधिक जोश से कार्य करने का आवाहन किया। अंत में प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अतिथि,अधिकारी, आचार्य, कर्मचारी, पत्रकार बंधुओं एवं अन्य को धन्यवाद दिए।