Wednesday, October 22, 2025


आधार कार्ड बनवाने के लिए रोज पहुंच रही 400 लोगों की भीड़, एक दिन में बन पाते हैं 50 ही आधार कार्ड, लोगों ने किया हंगामा

 

 

लोक तंत्र की शान प्रवीण अग्रवाल जिला प्रभारी अमरोहा 

 

 

 

 

 हसनपुर =सोमवार को नगर के मोहल्ला ग्रीन सिटी में स्थित डाकघर में आधार कार्ड नहीं बनाए जाने से नाराज महिला एवं पुरुषों ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोगो का कहना है कि पिछले कई दिनों से वह डाकघर के चक्कर काट रहे हैं। सुबह चार बजे से शाम तक भूखे प्यासे खड़े रहते हैं। उसके बावजूद भी आधार कार्ड नहीं बनाएं जा रहे हैं। इस संबंध में मुख्य पोस्ट मास्टर ने बताया कि आधार कार्ड से संबंधित टोकन वितरित किए जा रहे हैं तथा एक ही मशीन और ऑपरेटर होने की वजह से एक दिन में मात्र अधिकतम 50 आधार कार्ड ही बन पाते हैं तथा प्रतिदिन 300 से 400 के बीच लोग आधार कार्ड बनवाने आ रहे हैं इसी कारण लोगों का नंबर पांचवे , छठे दिन आ रहा है वहीं उन्होंने कहा कि हमने संबंधित विभाग को एक और आधार कार्ड बनाने की मशीन तथा ऑपरेटर उपलब्ध कराए जाने के लिए सुचित किया हुआ है तथा जल्दी ही शासन से एक और आधार कार्ड बनाने की मशीन व ऑपरेटर उपलब्ध होने के बाद और अधिक मात्रा में आधार कार्ड बन पाएंगे तथा जनता को सुविधा मिल पाएगी, वही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा करने वाले लोगों को समझा बुझा कर शांत कर दिया और आधार कार्ड की प्रक्रिया चालू करई, हंगामा करने वालों में जीनत,शहबाज,सितारा, कल्लो,अनीस अहमद,आजम,सना,इलमा, गुलफिशा,मोहम्मद आलिम,सलमान,जुबेरा, तबस्सुम आदि मौजूद रहें।