Loading
Loading
सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल के विरोध में किया गया प्रदर्शन
लोक तंत्र की शान प्रवीण अग्रवाल जिला प्रभारी अमरोहा
हसनपुर =मंगलवार को अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल 2025 के विरोध में अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट के बाहर जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपने नारेबाजी भी की, बताते चलें कि केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल 2025 को लागू किया जा रहा है इसके विरोध में पूरे भारत में अधिवक्ताओं ने इस बिल को अधिवक्ताओं के हितों के साथ अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए इस बिल को निरस्त किए जाने की मांग की जा रही है इसी क्रम में हसनपुर में भी अधिवक्ताओं द्वारा इस बिल के विरोध में लगातार आवाज उठाई जा रही है इसी क्रम में मंगलवार को सिविल कोर्ट बर एसोसिएशन हसनपुर के द्वारा सिविल कोर्ट के बाहर गेट पर इस बिल के विरोध में जोरदार नारेबाजी करते हुए इस बिल को वापस लिए जाने की मांग कि गई सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हुसैन खान ने बताया कि सरकार इस बिल को लागू न करें अन्यथा अधिवक्ता और भी उग्र आंदोलन करने को विवस होंगे, वहीं उन्होंने कहा कि अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को जल्द से जल्द लागू किया जाए तथा अधिवक्ताओं का बीमा कर भी बढ़ाया जाए इस मौके पर प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से अध्यक्ष हुसैन खा, महासचिव टेकचंद सिंह राणा, मुदित कुमार शर्मा, नीरज कुमार त्यागी, गौरव शर्मा, नरेश सिंह राणा, जगदीश सिंह, जगपाल सिंह, संगीता शर्मा, धीरेंद्र सिंह, गंगा शरण, चंद्रशेखर चौहान, सुहैल परवेज, नंदराम सिंह, मुस्थितजातबुद्दीन आदि सहित दर्जनों अधिवक्ता गढ़ मौजूद रहे l