Wednesday, April 16, 2025


चेयरमेन राजपाल सैनी व नगर स्वच्छता प्रेरक प्रशांत सैनी ने शिव भक्तों का किया जोरदार स्वागत

 

लोक तंत्र की शान प्रवीण अग्रवाल जिला प्रभारी अमरोहा 

 

 

हसनपुर= मंगलवार को नगर पालिका परिषद हसनपुर के अध्यक्ष राजपाल सैनी एवं नगर स्वच्छता प्रेरक प्रशांत सैनी ने हरिद्वार से पैदल चलकर जल लेकर आ रहे शिव भक्तों का पुष्प बरसा कर एवं पुष्पों की माला पहनकर जोरदार स्वागत किया, बताते चले की हसनपुर नगर से हरिद्वार से जल लेकर कावड़ लेकर आने वालों की संख्या पिछली बार से भी अधिक है तथा नगर के ब्लॉक प्रांगण पर लगे भंडारे में शिव भक्त रुके हुए हैं जो बुधवार को भोले बाबा को जल अर्पित करेंगे, इसी क्रम में जल लेकर आए शिव भक्तों का पालिका अध्यक्ष ने पूरे श्रद्धा भक्ति के साथ स्वागत किया एवं जलपान भी कराया, इस मौके पर उन्होंने कहा कि भोले बाबा की महिमा अपरंपार है कई सो किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर जल लेकर आना अपने आप में एक बहुत ही हिम्मत का काम होता है और ऐसे शिव भक्तों को हम नमन करते हैं, इस मौके पर उनके साथ प्रमोद रोहिल्ला अंकुर अग्रवाल आदि मौजूद रहे l