Wednesday, April 16, 2025


शिवालय मंदिरों पर तैयारी पूर्ण,आज होगा भोले बाबा का महा जलाभिषेक 

 

 

लोक तंत्र की शान प्रवीण अग्रवाल जिला प्रभारी अमरोहा 

 

 

हसनपुर=हसनपुर नगर सहित पूरे तहसील क्षेत्र में सभी शिवालय मंदिरों पर जलाभिषेक को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई है, तथा आज बुधवार को प्रातः काल से ही भोले बाबा को जल चढ़ाने के लिए भक्तगण शिवालयों पर पहुंचकर भोले बाबा का महा जलाभिषेक करेंगे, बता ते चलें कि क्षेत्र के ग्राम फूलपुर, आदमपुर, सैद नंगली, रहरा, ढवारसी, उझारी आदि शिव मंदिर सहित हसनपुर नगर के मुख्य शिवाला मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों पर भोले बाबा के जलाभिषेक को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है बता दे कि हसनपुर नगर के मुख्य मंदिर शिवाला मंदिर पर भोले बाबा का जलाभिषेक बुधवार को प्रातः काल से ही प्रारंभ हो जाएगा जो देर रात्रि तक चलेगा, शिवाला प्रबंधन समिति के अंकुर अग्रवाल ने बताया कि शिवाला प्रबंध कमेटी द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है तथा भक्तों को क्रमानुसार जल चढ़ाने के व्यवस्था की गई है, वहीं पुलिस प्रशासन के सहयोग से तथा आम जनता के सहयोग से शिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाएगा,उन्होंने बताया कि प्रातः काल से ही भक्तगण जल चढ़ाने के लिए लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करेंगे तथा वैकुंठ तथा झूला कावरों को 9 बजे के बाद चढ़ना प्रारंभ किया जाएगा वही खड़ी कावरों को चौदस लगने के बाद संध्या काल में चढ़ावाया जाएगा l