Loading
Loading
कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने थाईलैंड में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सीएसयू के विद्वानों था विदुषियों को शोध पत्र पढने के लिए शुभकामना दी
- प्रो अजय कुमार मिश्रा
संयोजक मीडिया प्रकोष्ठ, आईकेएस प्रकल्प तथा पीआरओ, सीएसयू, दिल्ली ।
ध्यातव्य है कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय , श्रीअरविंदो योग एंड नौलेज फाउन्डेशन तथा संस्टेनेबल इण्डिया मिल कर थाईलैंड के धोनबुरी विश्वविद्यालय में चैंलेज एंड पौसेबिलीटीज औफ पाली एंड बुद्धिस्ट स्टडीज विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी 19 से 23 फरवरी 2025 तक करने जा रहा जिसमें बौद्ध दर्शन के विभिन्न समसामयिक आयामों पर केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय तथा इससे संबद्ध महाविद्यालयों और शोध संस्थानों के विद्वान तथा विदुषियों द्वारा शोध पत्र का वाचन किया गया जाएगा । इसमें इनके अतिरिक्त अन्य जगहों से प्रतिनिधि गण भी भाग ले रहे हैं ।
कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने सभी को शुभकामना देते हु कहा है कि सीएसयू के विविध विषयों के संकाय सदस्यों के पत्र वाचन से बौद्ध दर्शन तथा चिन्तनों के विषय वैविध्य परक बहुभाषिक तथा समन्वित चिन्तन प्रकाश में आ सकेगा जो राष्ट्रीय शिक्षा -2020 के आलोक में समय की मांग है । उन्होंने यह भी कहा कि सीएसयू , दिल्ली के कुछ विद्वान संस्कृत काव्य शास्त्र तथा बौद्ध दर्शन के अन्त: संबंध पर भी प्रकाश डालेंगे जिससे हाईब्रिड संस्कृत शोध को बढ़ावा मिलेगा । इससे इन दोनों के विमर्श दर्शनों को फिर पुनर्स्थापित किया जा सके ।
संस्कृत तथा पाली के लब्धप्रतिष्ठ विद्वान तथा प्रकाशन विभाग के निदेशक प्रो काशीनाथ न्यौपाने ने कहा है कुलपति प्रो वरखेड़ी जी नेतृ्त्व में सीएसयू की मेधा छवि वैश्विक हो रहा है ।
इस तरह के कार्यक्रम के लिए उनके द्वारा प्रकल्पित स्टडी इन इण्डिया कार्यक्रम भी संस्कृत तथा पाली आदि विषयों के और उन्नयन में वैश्विक दृष्टि से उन्नयन करेगा ।
डीन ,छात्र कल्याण प्रो मदन मोहन झा ने भी इस विशेष आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त किया है और कुलसचिव प्रो आर. जी .मुरली कृष्ण ने भी सहर्ष जताते कहा है कि ऐसे आयोजनों से शोध के क्षेत्र बहुआयामी होगा ।
निदेशक, कार्यक्रम प्रो मधुकेश्वर भट्ट ने कहा है कि कुलपति जी के मार्गदर्शन में सीएसयू ऐसे अनेक आयोजनों को आयोजित करने के लिए तत्पर है ।
ध्यातव्य है कि सीएसयू के दिल्ली परिसर से प्रो अजय कुमार मिश्रा,डा नितिन जैन तथा डा चक्रधर मेहर को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया गया है जो अपना शोध पत्र वहां प्रस्तुत करने के लिए आज थाईलैंड रवाना हो रहें हैं । साथ ही साथ सीएसयू के लखनऊ तथा भोपाल आदि के अनेक प्रतिनिधिगण इसमें भाग लेने के लिए रवाना हो गये हैं । संबंधित परिसर क्रमशः प्रो सर्वनारायण झा तथा प्रो रमाकन्त पाण्डेय ने भी सभी को शुभकामनाएं दी है।