Loading
Loading
नेपाल में मानवाधिकार हनन को लेकर अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. इं.विष्णु प्रसाद बराल ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को किया संबोधित
डॉ बराल ने कहा, यदि मैं नेपाल का प्रधानमंत्री होता तो पीएम मोदी जी से नेपाल को भारत में विलय और हिन्दू राष्ट्र मांग करता
नई दिल्ली। नेपाल में व्याप्त भारी भ्रष्टाचार और हो रहे नर संहार तथा मानवाधिकार हनन को लेकर नेपाल हिन्दू राष्ट्र पुनर्स्थापना मंच के संस्थापक और अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. इं.विष्णु प्रसाद बराल ने मंगलवार को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। डॉ बराल ने बताया कि प्रधानमंत्री के.पी. ओली द्वारा संविधान संशोधन हेतु नेपाल देश में सोशल मीडिया बंद कराने हेतु विधेयक पेश किया गया है जो कि अभी संसद में बहस चर्चा चल रहा है। के.पी. ओली की तानाशाही एवं मंशा नेपाल देश के नागरिकों को अंधेरे में रखकर देश में सिर्फ अपनी कुर्सी बचाये रखना है। नेपाल के नागरिकों का पैसा विदेश में पार्टी के नाम पर निवेश करना, रिश्वत लेकर राष्ट्र द्रोही बिल देश में लादना, जनता को दमन करना एवम जनता की स्वतंत्रता छीनकर गुलाम बनाना, घूस लेकर जबरन धर्म परिवर्तन कराना, हिन्दुत्व का दमन करना आदि कार्य चला रहा है, जो कि जनता के हित में नहीं है। सिर्फ यही नहीं सांसद के.पी. ओली शर्मा, प्रचण्ड दहल, शेर बहादुर देउबा, उपेन्द्र यादव, अशोक राय व गगन थापा जैसे सभी सांसद एकराय होकर ॐ शब्द हटाया गया जो कि सनातन में ॐ शब्द को प्रमुख माना गया है। अभी हिन्दुत्व का रीढ तोड दिया गया है जो हिन्दुत्व के साथ बहुत बडा घातक हो चुका है। सभी सांसद एकराय होकर भारी मात्रा में डॉलर लेकर सर्व सहमति से एम.सी.सी. बिल नेपाल में पारित किया गया है, जो कि 1860 की एक अमेरिका का एन.जी.ओ. है। इसके जरिये धर्म परिवर्तन करवा रहा है। उन्होंने पीएम मोदी जी अपील की कि हिन्दुत्व को बचाने के लिये एकमात्र सहारा ससुर व दामाद के रिश्ते के चलते भारत फ्रन्ट लाइन में आकर इन दलालों जैसे सांसदों को हस्तक्षेप करके हिन्दुत्व बचाना, देवी देवता के जन्मस्थल को सुरक्षित करना, केवल भारत ही एकमात्र विकल्प है जो कर सकता है और आपके द्वारा किये गये हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है क्योंकि सभी सांसदों द्वारा सांसदों का कार्य नहीं करके दलाली का कार्य किया जा रहा है। इसको रोकने के लिये आपके हस्तक्षेप करने की आपकी अति कृपा होगी। संवाददाता सम्मेलन में मंच की महिला अध्यक्ष गीता माहौर, सदस्य विकास राज उपाध्याय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।