Loading
Loading
19 फरवरी से 26 फरवरी तक बंद रहेंगी सभी अंडा, मछली, मीट, मुर्गे की दुकान एवं होटल
लोक तंत्र की शान प्रवीण अग्रवाल जिला प्रभारी अमरोहा
हसनपुर= मंगलवार को कस्बा इंचार्ज संदीप पवार ने कस्बे के सभी मुर्गा, मीट मछली, अंडा व्यापारियों की बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए की बुधवार 19 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक सभी मीट मछली मुर्गा अंडा आदि नॉनवेज होटल चिकन बिरयानी आदि बेचने वाले सभी प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे और यदि किसी की भी दुकान/ प्रतिष्ठान को लेकर सूचना मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी वहीं पुलिस प्रशासन ने सभी नॉनवेज व्यापारियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है, सभी व्यापारियों को उन्होंने अवगत कराते हुए बताया कि शासन की मंशा है की कावड़ यात्रा सुगम एवं सुरक्षित तरीके से संपन्न कराई जाए इसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है तथा शासन के निर्देशानुसार समस्त मीट मछली मुर्गा अंडा एवं नॉनवेज होटल 19 फरवरी दिन बुधवार से 26 फरवरी तक पूर्ति बंद रहेंगे आदेश का उल्लंघन करने वाले को बक्सा नहीं जाएगा