Wednesday, April 16, 2025


अवैध शराब की तस्करी में एक आरोपी गिरफतार, अरोपी के कब्जे से 2 पेटी अंग्रेजी शराब व मोटरसाइकल बरामद:-

करनाल बीटू संधू

 बिती शाम थाना मधुबन की टीम द्वारा गुप्त सुचना के आदार पर पुलिस चोकी नाका मंगलौरा के समीप नाकाबंदी करके....ईमरान पुत्र साजिद निवासी गांव कुतुबखेडी साहरनपुर उत्तरप्रदेश को गिरफतार किया। आरोापी के कब्जे से मौके पर 2 पेटी शराब अंग्रेजी मार्का रायल स्टैग व एक मोटरसाइकल बराबद की

इस सबध मे अनुसंधान अधिकारी साहयक उप निरक्षक अजेय सिंह ने बताया की आरोपी के खिलाफ धारा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। और आज आरोपी को माननीय अदालत के समुख पेश कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।