Loading
Loading
अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफतार:-
करनाल सुखविंदर सोही
जिला पुलिस की थाना सैक्टर-32.33 टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी करके नूर महल चौंक, करनाल से आरोपी....अंकुश पुत्र जयपाल निवासी गांव शामडी, सोनीपत को गिरफतार किया। आरोपी के कब्जे से मौके पर एक अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर बरामद की गई।
इस संबध में अनुसंधान अधिकारी साहयक उप निरक्षक सतीश कुमार ने बताया की जांच के दौरान पाया की आरोपी पहले भी आर्म्स एक्ट व हत्या के मामले में जेल जा चुका है। व आरोपी को आज माननीय अदालत के सामने पेशकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।