Loading
Loading
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाना जिला प्रशासन का दायित्व:- जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह
ईवीएम व स्टाफ रेंडेमाइजेशन प्रक्रिया का हुआ पहला चरण, वार्ड वाईज मशीनों का हुआ रेंडमाइजेशन
करनाल सुखविंदर सोही
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाना ही प्रशासन का दायित्व है। जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में संबंधित अधिकारियों और राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में करनाल नगर निगम चुनाव के मद्देनजर ईवीएम व स्टाफ की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया का पहला चरण सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने कहा कि करनाल नगर निगम चुनाव के लिए ईवीएम व स्टाफ के आबंटन के पहले चरण का रेंडेमाइजेशन किया गया है। निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार रेंडेमाइजेशन का उद्देश्य बिना किसी हस्तक्षेप के स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना है। क्योंकि इस उद्देश्य के लिए समर्पित सॉफ्टवेयर द्वारा रेंडेमाइजेशन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को ही करनाल नगर निगम के लिए मशीनों की प्रथम रेंडमाइजेशन की गई। प्रथम रेंडमाइजेशन में 30 प्रतिशत ईवीएम और स्टाफ की रेंडमाइजेशन की गई है।
इस अवसर पर नगराधीश मोनिका, एएमसी धीरज कुमार, ईवीएम के नोडल अधिकारी एवं पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता परमिंद्र, डीआईओ कमल त्यागी, चुनाव तहसीलदार जयबीर सिंह के अलावा राजनैतिक दलों में भाजपा से संजय मदान, आईएनएलडी से सुरजीत संधु, आप से रंजीत, सुखमन सिंह के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।