Wednesday, April 16, 2025


मजीदिया यूनानी अस्पताल, जामिया हमदर्द को एनएबीएच (NABH) प्रमाणन प्राप्त हुआ।*

आयुष स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ कराने वाले मजीदिया यूनानी अस्पताल, दिल्ली के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण और गर्व का क्षण मिला। देश भर में चिकित्सालयों और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता निर्धारित और मूल्यांकन करने वाली संस्था राष्ट्रीय निदानकेन्द्र व स्वास्थ्य सेवा मूल्यांकन परिषद (NABH) ने जामिया हमदर्द स्थित मजीदिया यूनानी अस्पताल को आधिकारिक रूप से प्रमाणपत्र दिया I ज्ञात रहे इस समय देश मे गिने चुने आयुष चिकित्सालय जिसमे आयुर्वेद व यूनानी चिकित्सा के अस्पताल हैं, जिसमे मजीदिया यूनानी अस्पताल को भी अब एक स्वास्थ्य सेवा सुलभ करने वाले श्रेणी में एन ए बी एच द्वारा मूल्यांकित किया जाना एक गौरवपूर्ण क्षण हैं, जो कई दशकों से यूनानी चिकित्सा द्वारा जन सामान्य को गुणवत्ता स्वास्थ्य सेवाएं देने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

मजिदियाअस्पताल द्वारा बहुआयामी चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं कई दहाईयो से गुणवत्ता और प्रभावशाली यूनानी चिकित्सा प्रदान करने में देश भर के बहु प्रतिष्ठित चिकित्सालय का दर्जा रखता है। एन ए बी एच द्वारा प्राप्त इस सम्मान व प्रमाणन से यह अस्पताल न सिर्फ़ अपनी ख्याति अर्जित करेगा बल्कि भविष्य में यूनानी चिकित्सा द्वारा रोगियों के उपचार और निदान के लिए निर्धारित उच्चतम गुणवत्ता, हाइजीन और चिकिसकीय नैतिक मूल्यों का सशक्त निष्पादन करेगा ।इस प्रमाणन के बाद ये चिकित्सालय दिल्ली व निकट राज्य के रोगियों को आयुष चिकित्सा सुलभ कराने में एक अग्रणी संस्थान और आदर्श अस्पताल बन सकेगा।
एन ए बी एच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ अतुल मोहन कोचर द्वारा , यूनानी दिवस 2025 के अवसर पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के अवसर पर आयोजित एक भव्य आयोजन में माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर मुहम्मद अफशार आलम, मजिदिया यूनानी हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्साधीक्षक व यूनानी स्कूल जमिया हमदर्द के संकायाध्यक्ष प्रोफ़ेसर आसिम अली ख़ान और मजिदिया यूनानी हॉस्पिटल के चिकित्साधीक्षक प्रोफ़ेसर मिन्हाज अहमद द्वारा इस आधिकारिक प्रमाणपत्र को अर्जित किया गया।. प्रोफ़ेसर आसिम अली ख़ान ने कहा कि माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर मुहम्मद अफशार आलम के दक्ष नेतृत्व में मजीदिया हॉस्पिटल द्वारा की जाने वाली, सुलभ, जनसेवा, प्रभावशाली गुणवत्ता आधारित आयुष चिकित्सा हमारे कृत संकल्प को दृढ़ करती है जो भविष्य में इस कि स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के साथ ही दूसरी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं को एम्पनल करने के मार्ग भी प्रशस्त करेगा जिस से की यूनानी चिकित्सा का गुणवत्ता आधारित योगदान और प्रसार पा सके गा। 

माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर मुहम्मद अफशार आलम ने इस बहुत महत्वपूर्ण प्रमाणन के लिए आसिम अली ख़ान और मजिदिया यूनानी हॉस्पिटल के चिकित्साधीक्षक प्रोफ़ेसर मिन्हाज अहमद, डॉ एहतेशाम उर रहमान, उप अधीक्षक और सहायक गुणवत्ता प्रबंधक, डॉ नुसरत अहमद व अस्पताल के कर्मियों को बधाई देते हुए उनके द्वारा एक वर्ष तक किये जाने वाले समर्पित परिश्रम के सुखद परिणाम की प्रशंसा की। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ आचार्य, संकाय अध्यक्ष, व शिक्षकों के अतिरिक्त यूनानी अस्पताल के नर्सिंग व ग़ैर चिकिसक स्टाफ़ भी उपस्थित थे। इस समाचार से जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय परिवार में अपार हर्ष का संचार हुआ है, जो विश्वविद्यालय की विकास यात्रा में एक नया पड़ाव समझा जा सकता है।