Wednesday, April 16, 2025


भाकियू शंकर ने सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर को ज्ञापन सौंपा 

 

लोक तंत्र की शान प्रवीण अग्रवाल जिला प्रभारी अमरोहा 

 

 

 

गजरौला= शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर के नेतृत्व में शनिवार को संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा है। भाजपा सांसद के झनकपुरी स्थित फार्महाउस पर मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि लोकप्रिय सांसद-समाजसेवी चौधरी कंवर सिंह तंवर के द्वारा आम व गरीब जनता के हित में अनेकों प्रशंसनीय कार्य किये जाते रहे हैं, फ़िर चाहें वह हज़ारों गरीब बेटियों की शादी हो या फ़िर उनके द्वारा आम जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का उत्तम लाभ प्रदान किया जाना हो। गंगा धाम तिगरी को पर्यटक स्थल घोषित किये जाने व यहां पर विधुत शवदाहगृह के निर्माण की संस्तुति किये जाने पर हमारा संगठन सांसद कंवर सिंह तंवर का आभार व्यक्त करता है। उन्होंने जिले की टूटी-फूटी सड़कों व गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं किये जाने पर भी भाजपा सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया। इस दौरान भाजपा सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने कहा कि बहुत जल्द ही गंगा धाम तिगरी व ब्रजघाट का कायाकल्प होने जा रहा है,तिगरी में विधुत शवदाहगृह के निर्माण के साथ ही इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा। हालांकि उन्होंने चौधरी दिवाकर सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन मामलों को ये भी लगातार उठाते रहे हैं जिसमें इनका भी भरपूर सहयोग रहा है। वहीं ग़जरौला से सीधे हरिद्वार के लिएं ट्रेन संचालन मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह रेल मंत्री से इस मामले पर बात करके जल्दी ही इस ट्रेन का संचालन कराएंगे।

भाजपा सांसद से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से विक्रम सिंह पंवार,हरि सिंह प्रधान,उवैस चौधरी,जयवीर सिंह पंवार,मा जगत सिंह चौहान,गजराम चौहान,राकेश रतनपुर,चौधरी धर्मवीर सिंह, चौधरी यतेंद्र सिंह,मनवीर सिंह,सतेंद्र सिंह, बबली,पूनम चौधरी, प्रधान मधु चौधरी व नेमपाल सिंह उपस्थित रहे।