Loading
Loading
भाकियू बी आर एस एस ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
लोक तंत्र की शान प्रवीण अग्रवाल जिला प्रभारी अमरोहा
हसनपुर = शनिवार को भारतीय किसान यूनियन बी आर एस एस की मासिक पंचायत ब्लॉक परिसर एसडीएम कार्यालय के सामने हुई जिसमें मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक 11 सूत्रीय ज्ञापन उप जिला अधिकारी विभा श्रीवास्तव को दिया गया, जिसमें किसानों को ब्याज मुक्त लोन दिलवाए जाने, गजरौला से संभल तक रेल लाइन बिछवाए जाने, किसान सम्मन निधि को बढ़कर 2000 रुपए प्रति माह किए जाने, गऊ पालक किसानों को प्रतिदिन प्रीति पशु 100 रूपये के हिसाब से दिए जाने, गन्ने का भाव 450 रुपए प्रति कुंतल किए जाने, गंगेश्वरी ब्लॉक के गांव छपना से सैद नंगली एवं जलोपुर गांव तक सड़कों की मरम्मत किए जाने, छपना गांव में रोडवेज बस स्टेशन बनाए जाने, मांडू मंदिर से बनने वाले गंगा पुल की लंबाई बढ़ाई जाने, उत्तर भारत की प्रत्येक ट्रेन में किसान यात्रियों के लिए एक स्पेशल बोगी लगाए जाने तथा हसनपुर के नवीन तहसील भवन मे रजिस्ट्री व तहसील कार्यालय को शिफ्ट कराए जाने एवं महाकुंभ संगम में नाविकों की मन मनी वसूली पर रोक लगाए जाने आदि को लेकर ज्ञापन दिया गया, ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र सैनी,उदयवीर सिंह, हरकेश सिंह, ओमपाल सिंह, साहिब सिंह, योगेश कुमार, महेंद्र सिंह, शीशराम, राजू चौहान, हरकेश सिंह, शीशराम, नौसिंह आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे l