Loading
Loading
महावीर सिंह मलिक ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन के प्रदेश चेयरमैन नियुक्त
नैशनल सुप्रीमो नरेंद्र अरोड़ा ने सौंपा नियुक्ति पत्र
करनाल सुखविंदर सोही
मानवाधिकारों की जागरूकता एवं सुरक्षा के लिए देशभर में कार्यरत भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन के नैशनल सुप्रीमो नरेंद्र अरोड़ा द्वारा हरियाणा प्रदेश टीम का विस्तार करते हुए रोहतक के वरिष्ठ समाजसेवी महावीर सिंह मलिक को हरियाणा का प्रदेश चेयरमैन नियुक्त किया। इस अवसर पर फेडरेशन के नैशनल सुप्रीमो नरेंद्र अरोड़ा ने नवनियुक्त पदाधिकारी महावीर सिंह मलिक को नियुक्ति पत्र सौंपकर पद की गरिमा में रहते हुए मानवाधिकारों की जागरूकता के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर महावीर सिंह मलिक ने कहा कि वह मानवाधिकारों की जागरूकता के लिए देशभर में प्रोजेक्ट करेंगे और अपनी टीम का विस्तार करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से मेहर सिंह टाइगर एवं धर्मवीर राठी उपस्थित थे। नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि महावीर सिंह मलिक रोहतक के विख्यात वरिष्ठ समाजसेवी है जो कई वर्षों से समाजसेवा के कार्यों में लगे हुई हैं। उन्होंने कहा कि फेडरेशन द्वारा मानवाधिकारों की जागरूकता के लिए काफी प्रोजेक्ट किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार वे नैतिक सिद्धान्त हैं जो मानव व्यवहार से सम्बन्धित कुछ निश्चित मानक स्थापित करता है। ये मानवाधिकार स्थानीय तथा अन्तरराष्ट्रीय कानूनों द्वारा नियमित रूप से रक्षित होते हैं। ये अधिकार प्रायः ऐसे 'आधारभूत अधिकार' हैं जिन्हें प्रायः 'न छीने जाने योग्य' माना जाता है और यह भी माना जाता है कि ये अधिकार किसी व्यक्ति के जन्मजात अधिकार हैं। व्यक्ति के आयु, प्रजातीय मूल, निवास-स्थान, भाषा, धर्म, आदि का इन अधिकारों पर कोई प्रभाव नहीं होता। ये अधिकार सदा और सर्वत्र देय हैं त�