Loading
Loading
राहुल बोले- आरएसएस प्रमुख का बयान संविधान और बाबा साहेब का अपमान
अडानी की कंपनियों को कंट्रोल करते हैं मोदी-राहुल गांधी
केजरीवाल ने कहा था कि साफ राजनीति करूंगा, लेकिन सबसे बड़ा शराब घोटाला कर दिया
नई दिल्ली, 28 जनवरी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करते हुए केंद्र की मोदी सरकार के साथ 'आप' सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया।
दिल्ली के पटपड़गंज में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा-आरएसएस देश में नफरत और हिंसा फैलाते हैं। आज लड़ाई बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की रक्षा की है, क्योंकि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में कहा था कि 400 से ज्यादा सीट आने पर वह संविधान बदल देंगे। फिर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हमें 15 अगस्त 1947 को आजादी नहीं मिली। उनकी ये बात संविधान और बाबा साहेब का अपमान है। क्योंकि आजादी के फल के रूप में ही हमें संविधान मिला था।
तालियों की गड़गड़ाहट के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि राम मंदिर कार्यक्रम में अंबानी-अडानी जैसे देश के अरबपति दिखे, लेकिन उस समारोह में आदिवासी राष्ट्रपति को नहीं जाने दिया गया। नई संसद के उद्घाटन में भी राष्ट्रपति को नहीं जाने दिया गया।
कांग्रेस के पक्ष में जोशीले नारों के बीच राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ अरबपतियों का हिंदुस्तान चाहते हैं, जबकि संविधान कहता है कि हर नागरिक समान हैं। किसी एक अरबपति के हाथ में देश की सारी संपत्ति देने की बात संविधान में कहीं नहीं लिखी है। नोटबंदी और जीएसटी से छोटे व्यापारियों को कोई फायदा नहीं हुआ, इसका फायदा अरबपतियों को हुआ। भाजपा सरकार की सभी नीतियां अरबपतियों के लिए बन रही हैं। आज हिंदुस्तान में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान का धन अरबपतियों के हवाले करना चाहते हैं। अडानी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास मित्र हैं। कंपनियां भले ही अडानी की हैं, लेकिन उन्हें कंट्रोल नरेंद्र मोदी करते हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केजरीवाल ने नई तरीके की राजनीति करने और दिल्ली को बदल देने की बात कही थी। लेकिन जब गरीबों को जरूरत पड़ी तो कहीं नहीं दिखे। जब दिल्ली में हिंसा हुई, तब भी वे कहीं नहीं दिखे। उन्होंने कहा था कि साफ राजनीति करूंगा और सबसे बड़ा शराब घोटाला कर दिया।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मोदी सरकार द्वारा उनका (राहुल) घर ले लिया गया था तो उन्होंने तुरंत चाभी दे दी थी, जबकि केजरीवाल शीशमहल में रहते हैं।
पटपड़गंज से पार्टी उम्मीदवार अनिल चौधरी को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में पहले मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार थे, जो शराब घोटाले में केजरीवाल के साथ आर्किटेक्ट थे। वो पटपड़गंज से डरकर भाग गए।
भागीदारी न्याय का जिक्र करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि देश में 50 प्रतिशत पिछड़े वर्ग, 15 प्रतिशत दलित वर्ग, आठ प्रतिशत आदिवासी वर्ग और 15 प्रतिशत अल्पसंख्यक वर्ग की आबादी है। लेकिन देश की सबसे बड़ी कंपनियों के मालिकों में और मैनेजमेंट टीम में पिछड़े, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग के लोग नहीं हैं। इसलिए इन वर्गों को भागीदारी देने के लिए केंद्र में कांग्रेस की सरकार आते ही देश में जातिगत जनगणना कराई जाएगी। इसके बाद देश की 90 प्रतिशत आबादी को पता लग जाएगा कि देश के संस्थानों में किस वर्ग की कितनी भागीदारी है। साथ ही उन्होंने आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाने का भी वादा किया। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीती तो वह दिल्ली में जातिगत जनगणना कराएगी।