Loading
Loading
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हसनपुर में हेल्दी अनहेल्दी फूड के बारे में समझाया गया
लोक तंत्र की शान प्रवीण अग्रवाल जिला प्रभारी अमरोहा
हसनपुर= मंगलवार को स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है के संदर्भ में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हसनपुर में स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथना स्थल पर सभी छात्राओ को जंक फूड ओर हेल्थी फ़ूड के अंतर को बड़े ही मनमोहक तरीके से समझाया गया । कार्यक्रम प्रभारी शैली राजपूत ने सभी छात्राओ को जंक फूड से होंने वाली बीमारियों को के बारे मे बताया ओर कहा कि जंक फ़ूड खाने से शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है इसलिए सभी बच्चो को जंक फ़ूड से दूर रहने की सलाह दी गई, ओर वही स्वस्थ भोजन के सेवन से शरीर को मिलने वाले पोषण के बारे मे बताया गया, तथा जंक फूड खाने से पाचन संबंधी समस्याए हो सकती है ओर हेल्दी भोजन से मोटापा, ह्रदय रोग और मधुमेह जैसी बीमारियों का ख़तरा कम होता है ।इसलिए बच्चो को अपने टिफिन में हेल्दी फ़ूड लाने पर ज़ोर दिया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती कुमकुम के निर्देशन में हुआ और इस मौके पर मुख्य रूप से सुमनलता वर्मा ,विनीत यादव, प्रीति, दीप्ति , कोमल, पुष्पा, ममता आदि मौजूद रहे l