Loading
Loading
शहर के चौराहों से गुजरने वालों पर रखी जाएगी कैमरों से विशेष नजर
खालिद खान द्वारा लगाया गया तेनुआ चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा, प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र यादव ने किया सम्मानित
तौफ़ीक खान संवाददाता बस्ती
बस्ती पैकोलिया- जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र में अपराध को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर पैकोलिया पुलिस कस्बा के विभिन्न स्थानों पर क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगवा रही है। वहीं इसके लिए आम लोगों को जागरुक भी कर रही है। वही पैकोलिया प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र यादव के अपील पर खालिद खान द्वारा तैनुआ चौराहे पे सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया। प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया धर्मेंद्र यादव ने कहा कि हर घटना में सबसे पहले सीसीटीवी को ही घटनास्थल के पास खोजा जाता है और फिर उसकी मदद से आगे की जांच और चेन बनायी जाती है। इसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंचकर घटना का खुलासा करती है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सीसीटीवी आज के समय में एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है जिसका सभी जगहों पर होना जरूरी है। खास कर चौराहों पर जहां से अपराधियों को आसानी से पकड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि जो भी सक्षम लोग हैं। उन्हें घर से लेकर अपने ऑफिस तक सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाने चाहिए। उन्होंने कहा कि थाने से हर आने-जाने वालों पर निगरानी की जाएगी।