Loading
Loading
कोंडली की जनता उपेक्षित:आशा
--------------------------------------------
अर्चना सिंह
पत्रकार
नयी दिल्ली, 25 जनवरी 2025 (एजेंसी)। समाजसेविका आशा कांबले ने कहा है, कि पूर्वी दिल्ली की कोंडली (सु.)विधानसभा क्षेत्र विकास की दृष्टि से अभी भी पिछड़ा हुआ है, इसलिए विधान सभा चुनाव में लोगों को सोचकर वोट करना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री राम दास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) की प्रत्याशी श्रीमती कांबले ने कहा,कि यह विधानसभा वर्ष 2008 में अस्तित्व में आया, लेकिन किसी ने यहां विकास नहीं किया।
एक दशक तक आम आदमी पार्टी से जुड़ी रही श्रीमती कांबले ने कहा कि वहां समर्पित कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है। इसलिए उन्होंने आप छोड़ दी। उन्होंने कहा कि अगर वह चुनाव जीत जाती हैं,तो क्षेत्र में पानी, बिज़ली, सड़क, स्वस्थ्य एवं शिक्षा की हालत को ठीक करेंगी। एल.एस.