Loading
Loading
एसडीएम के आदेश पर ग्राम सभा की भूमि पर से अवैध कब्जे को हटाया गया
लोक तंत्र की शान प्रवीण अग्रवाल जिला प्रभारी अमरोहा
हसनपुर= शनिवार को ग्राम कांकाठेर तहसील हसनपुर में गाटा संख्या 812 रकबा 0.040 है0 बंजर ( ग्राम सभा भूमि) पर अनिल पुत्र रमेश निवासी ग्राम कांकाठेर द्वारा एक माह पूर्व झोपडी डालकर अवैध रूप से कब्जा किया गया था, शिकायत मिलने पर जिसे उपजिलाधिकारी हसनपुर विभा श्रीवास्तव के आदेश के पर राजस्व टीम जिसमें राजस्व निरीक्षक अरविंद कुमार शर्मा, लेखपाल राहुल कुमार, लेखपाल रोचक शर्मा, लेखपाल अंकुर त्यागी, लेखपाल एकांत कुमार व पुलिस बल ने ग्राम सभा भूमि को जेसीबी चलवा कर कब्जा मुक्त कराया गया। वही शनिवार को ही ग्राम चकुनी में भी तालाब की भूमि को अवैध कब्जाधारको से एसडीएम विभा श्रीवास्तव के आदेश पर लेखपालों की टीम एवं पुलिस की टीम के नेतृत्व में कब्जा मुक्त कराया गया l