Loading
Loading
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 189 जोड़ो का हुआ विवाह
लोक तंत्र की शान प्रवीण अग्रवाल जिला प्रभारी अमरोहा
हसनपुर=शनिवार को हसनपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 189 जोड़ों ने विवाह के पवित्र बंधन में बंधकर नई जीवन की शुरुआत की। बताते चलें कि श्रीमती सुखदेवी देवी इंटर कालेज के मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री केपी मलिक ने विशेष रूप से शिरकत की,कार्यक्रम में शामिल हुए प्रभारी मंत्री केपी मलिक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा गरीब परिवारों के लिए चलाई जा रही इस योजना का लाभ प्रत्येक वर्ग के लोगों को मिल रहा है, इस मौके पर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने सरकार की 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की नीति को रेखांकित करते हुए बताया कि योजना में बिना किसी भेदभाव के सभी जाति और धर्म के लोगों को लाभ दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने इस अवसर पर उपस्थित होकर सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी, कार्यक्रम में सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा, एसडीएम विभा श्रीवास्तव, बीजेपी जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी, पालिकाध्यक्ष राजपाल सैनी, ब्लॉक प्रमुख ममता गुर्जर, बी डी ओ प्रतिभा अग्रवाल अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी हरीश राज चौहान, अभिनव कौशिक, हसनपुर मंडल अध्यक्ष राजू राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा मुदित गुर्जर, पवन राज जाटव सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की और नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया l