Wednesday, April 16, 2025


जंगल से निकलकर खेतों में पहुंचा बाघ, ग्रामीणों में दहशत।

 

लोकतंत्र की शान 

संवाददाता मंजीत शर्मा 

 

पीलीभीत पूरनपुर। तहसील पूरनपुर क्षेत्र के हरिपुर किशनपुर में जंगल से निकलकर खेतों में पहुंचा बाघ, विडियो वायरल।टाइगर रिजर्व पीलीभीत के जंगल से आवादी के पास बाघ की चहलकदमी।गन्ने के खेत मे बैठा बाघ राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वीडियो किया वायरल।पिछले कई दिनों से बाघ की चहलकदमी वनविभाग के अधिकारी नही ले रहे कोई सुध।पीलीभीत टाइगर रिजर्व के समीप के ग्राम हरीपुर किशनपुर का मामला।