Wednesday, April 16, 2025


आशिकों के संग मिलकर पत्नी ने कराई थी पति की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा 

 

लोक तंत्र की शान प्रवीण अग्रवाल जिला प्रभारी अमरोहा 

 

 

हसनपुर= बुधवार को हसनपुर कोतवाली पुलिस द्वारा बीती 11 जनवरी को क्षेत्र के गांव करनपुर माफी के निकट सड़क किनारे मिले एक 40 वर्षीय व्यक्ति के शव का मौत के कारण का खुलासा कर दिया, पुलिस ने मृतक की पहचान खेतापुर जहांगीरपुर निवासी जगदीश के रूप में की तथा पुलिस ने अपनी जांच में पता लगाया कि मृतक की पत्नी बबीता का रिहान एवं शाहनवाज नाम के दो युवकों से अवैध संबंध थे, जिसका जगदीश को भी पता था वह इसका विरोध करता था तो आए दिन दोनों में झगड़ा होता था, पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि 11 जनवरी को सुबह 4 बजे बबीता ने अपने प्रेमी रिहान और शाहनवाज को घर बुलाया तथा अपने पति को दवाई लाने के बहाने उनके साथ भेज दिया इस दौरान आरोपियों ने जगदीश की हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया, इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी रिहान पुत्र उस्मान तथा शाहनवाज पुत्र सलामतुल्लाह निवासी पंजू सराय और मृतक की पत्नी बबीता को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपियों के पास से मोबाइल फोन भी मिले हैं तथा सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l