Loading
Loading
कैंसर के बीच सूती साड़ी पहने मोर्केट में सब्जी खरीदती दिखीं हिना खान, 5वीं तस्वीर देख फैंस हुए हैरान
पिछले साल यानी 2024 में हिना खान ने खुद के स्टेज-थ्री ब्रेस्ट कैंसर होने की जानकारी दी थी। इस खबर ने न सिर्फ हिना के फैंस बल्कि स्टार्स को भी हिलाकर रख दिया था।हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अपने अक्षरा के किरदार से घर-घर में खास पहचान बनाई है। हिना के लिए ये वक्त काफी मुश्किलों भरा रहा है। उन्होंने पिछले साल यानी 2024 में खुद के स्टेज-थ्री ब्रेस्ट कैंसर होने की जानकारी दी थी। इस खबर ने न सिर्फ हिना के फैंस बल्कि स्टार्स को भी हिलाकर रख दिया था।गृह लक्ष्मी' सीरीज
हिना खान इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में अब हिना ने इंस्टाग्राम पर 'गृह लक्ष्मी' सीरीज की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। जो अब तेजी से वायरल हो रही हैंनजर आई चेहरे पर मासूमियत
इस तस्वीर में हिना खान काफी उदास दिख रही हैं। उनके चेहरे पर एक अलग सी मासूमियत नजर आ रही है। काले रंग के ब्लाउज के साथ ऑरेंज कलर की साड़ी हिना पर काफी सूट कर रही है।सब्जी खरीदती हिना
इस फोटो में हिना खान सब्जी खरीदती नजर आ रही हैं। उनके हाथ में लौकी है।सिल बट्टे पर देसी अंदाज में हिना
इस तस्वीर में एक्ट्रेस जमीन पर बैठी हैं और सिल बट्टे पर देसी अंदाज में चटनी पीसती नजर आ रही हैं।घर की चौखट पर बैठी हिना खान के चेहरे की मुस्कान उनके फैंस का दिल जीत रही है।टीवी एक्ट्रेस हिना
हिना की वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' इसी महीने 16 जनवरी को OTT प्लेटफॉर्म EPIC ON पर स्ट्रीम हो गई है। इसमें उन्होंने एक बहादुर और दमदार महिला का किरदार निभाया है।कौन है नीरज चोपड़ा की दुल्हन हिमानी मोर? टेनिस से है खास नाता; अमेरिका से कर रहीं हैं पढ़ाई
नीरज चोपड़ा ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करके करोड़ों फैंस को हैरान कर दिया। 27 वर्षीय नीरज सोनीपत की हिमानी मोर से शादी के बंधन में बंध गए हैं। नीरज ने रविवार को शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की है। हिमानी वर्तमान में अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं और टेनिस प्लेयर भी हैं।