Loading
Loading
साफ-सफाई को लेकर निगमायुक्त का लगातार चौथा दौरा, पैदल चलकर कूड़ा एकत्रीकरण को किया चैक, नागरिकों से ली फीडबैक।
टिप्पर के साथ हैल्पर मौजूद रहने के एजेंसी प्रतिनिधि को दिए सख्त निर्देश।
निराश्रित गौवंश को पकडऩे का अभियान जारी, जनवरी माह में अब तक पकड़े 162 गौवंश- डॉ. वैशाली शर्मा, निगमायुक्त।
करनाल सुखविंदर सोही
शहर की साफ-सफाई तथा डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण देखने के मकसद से नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने लगातार चौथे दिन शहर का दौरा किया। दौरे में उन्होंने सैक्टर-13 व 13 एक्सटेंशन का राउण्ड लेकर वहां की साफ-सफाई को चेक किया। इस दौरान सफाई के साथ-साथ दरौगा और सफाईकर्मी, दोनो के हाजिरी रजिस्टरों की जांच भी की गई। दौरे में उनके साथ अतिरिक्त निगम आयुक्त अशोक कुमार भी मौजूद रहे।
निगमायुक्त डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण को देखने के लिए टिप्पर के साथ-साथ पैदल चली। गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग लिया जा रहा है या नहीं, इसे भी देखा। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से बात कर साफ-सफाई व कूड़ा एकत्रीकरण की जानकारी ली। नागरिकों ने अच्छा कार्य हो रहा है, की फीडबैक निगमायुक्त को दी। लोगों का अच्छी सफाई व्यवस्था कहने पर उन्होंने अपनी संतुष्टिï जाहिर की।
इस दौरान उन्होंने सुगम स्वच्छता एजेंसी के प्रतिनिधि को निर्देश दिए कि अगर किसी कारणवश हैल्पर नहीं आता तो, उसके स्थान पर अन्य हैल्पर की ड्यूटि तुरंत लगाई जाए। उन्होंने कहा कि कूड़ा एकत्रीकरण में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए, नहीं तो कार्रवाई होगी।
इसके पश्चात उन्होंने सेक्टर की विभिन्न बीट का दौरा कर सफाई कर्मियों की चेकिंग की। इस दौरान वार्ड के निवर्तमान पार्षद वीर विक्रम कुमार से उनकी भेंट हुई। निवर्तमान पार्षद ने निगमायुक्त को सेक्टर-13 की कालड़ा मार्किट व सेक्टर-13 ए�