Loading
Loading
पुलिस महानिरीक्षक करनाल ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पकड़े गए मादक पदार्थों का किया निरीक्षण:-
करनाल सुखविंदर सोही
आज सुबह पुलिस महानिरीक्षक श्री शिबास कविराज भा.पु.से. करनाल मण्डल, करनाल द्वारा जिला पुलिस लाईन करनाल में पुलिस अधीक्षक करनाल श्री गंगाराम पुनियां, पुलिस अधीक्षक कैथल श्री राजेश कालिया व पुलिस अधीक्षक पानीपत श्री लोकेन्द्र सिंह के साथ करनाल रेंज के तीनों जिलों में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पकड़े गए मादक पदार्थों (चुरापोस्त, गांजा, चरस, स्मैक, सुल्फा, सीरप, कैप्सुल, गोलियां, कैंफर, अफीम मिक्सचर, इनटाक्सीन पाउडर और हीरोइन) का मालखाना के रजिस्ट्र के अनुसार निरीक्षण किया गया।
इसमें जिला पुलिस करनाल के जनवरी, 2021 से दिसंबर, 2024 तक के एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज कुल 105 मामलों में पकड़े गए, 682.159 किलोग्राम व 1,22,777 कैप्सुल और 02,49,095 नशीली गोलियां शामिल थे। इसके अलावा जिला पुलिस पानीपत द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज 112 मामलों में 318.841 किलोग्राम मादक पदार्थ व 5920 नशीले इन्जैक्शन और जिला पुलिस कैथल द्वारा दर्ज 36 मामलों में पकड़े गए नशीले पदार्थों का निरीक्षण किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन व सभी ड्रग डिस्पोजल कमेटी के सदस्यों की मौजुदगी में तीनों जिलों के इन मादक पदार्थों को जिला पुलिस लाइन करनाल में एक सुरक्षित स्थान पर रखकर सील किया गया व आई.जी. साहब ने कहा कि जल्द ही कमेटी के सभी सदस्यों की निगरानी में इन मादक पदार्थों का बजीदा स्थित वेस्टेज फैक्ट्री में निपटारा किया जएगा।