Loading
Loading
डिप्टी कलेक्टर विभा श्रीवास्तव ने संभाला हसनपुर एसडीएम का चार्ज
लोक तंत्र की शान प्रवीण अग्रवाल जिला प्रभारी अमरोहा
हसनपुर =सोमवार को हसनपुर उप जिलाधिकारी के पद पर विभा श्रीवास्तव ने विधिवत चार्ज ग्रहण कर लिया, बताते चलें कि अब तक अमरोहा में अतिरिक्त डिप्टी कलेक्टर का कार्यभार देख रही विभा श्रीवास्तव को हसनपुर परगना का उप जिला अधिकारी बनाया गया है, बतौर एसडीएम विभा श्रीवास्तव की यह पहली तैनाती है, वहीं सोमवार को हसनपुर एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर उन्होंने विधिवत चार्ज ग्रहण कर लिया तथा पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि शासन की मनसा अनुसार कार्य किया जाएगा किसी भी कार्य को लंबित नहीं रखा जाएगा, महिलाओं के कल्याण के लिए चल रही योजनाओं को पटल पर लाया जाएगा तथा क्षेत्र के किसान, नौजवान व्यापारी सभी की समस्याओं का समाधान समय रहते किया जाएगा तथा किसी भी कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, असामाजिक तत्व प्रशासन की निगाह से नहीं बच पाएंगे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें l