Loading
Loading
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने जिला बार एसोसिएशन में वकील साथियों के साथ मनाई लोहड़ी
विधायक ने मकर सक्रांति पर्व की दी करनालवासियों को बधाई
करनाल बीटू संधू
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने सोमवार को हर्षोल्लास के साथ जिला बार एसोसिएशन में वकील साथियों के साथ लोहड़ी का पावन त्योहार मनाया। जिला न्यायिक परिसर में विधायक जगमोहन आनंद ने शिरकत की और बड़ी संख्या में पहुंचे वकील साथियों को लोहड़ी की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने करनालवासियों की खुशहाली व तरक्की की प्रार्थना भी की। विधायक जगमोहन आनंद ने करनालवासियों को 14 जनवरी को मनाए जाने वाले मकर सक्रांति पर्व की भी हार्दिक शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बड़े हर्ष का विषय है कि लोहड़ी के दिन वे वकील साथियों के साथ मना रहे हैं। यह हमारी भारतीय संस्कृति की विशेषता है कि यहां अलग-अलग त्योहार मनाए जाते हैं। लोहड़ी खुशियां बांटने का त्योहार है। उन्होंने कहा कि इस पावन त्योहार पर वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि सभी के जीवन में सुख-समृद्धि आए। इस दौरान उन्होंने अग्नि को तिल, गुड़ व मुंगफली अर्पित की।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप चौधरी जी, सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, जगदीश चावला व अन्य वकील साथी मौजूद रहे।