Loading
Loading
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने हसनपुर कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा निर्देश
लोक तंत्र की शान प्रवीण अग्रवाल जिला प्रभारी अमरोहा
हसनपुर=मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमरोहा अमित कुमार आनंद ने हसनपुर कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान कोतवाली में स्थापित सीसीटीवी कैमरो के कंट्रोल रूम तथा सीसीटीवी कैमरो की लाइव फीड चेक की, वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को कार्यालय तथा लॉकअप में कैमरा लगवाने के लिए कहा, त्योहार रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, अपराध रजिस्टर भी चेक किया व लावारिस वाहनों का भी निस्तारण करने के निर्देश दिए, वहीं मैस तथा साफ सफाई एवं भोजन की गुणवत्ता को भी परखा, तथा उन्होंने कोतवाली परिसर के आवासीय स्थल का भी निरीक्षण किया तथा साफ सफाई एवं अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिए, वहीं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने गौकशी करने वाले गौ तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी गौकशी ना हो पाए, ऐसे लोगों पर गैंगस्टर व अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही करें, तथा ऐसे लोगों की हिस्ट्री शीट खोलें, कप्तान द्वारा किए गए निरीक्षण में मामूली कमियों को छोड़कर सब कुछ ठीक पाया गया वहीं पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस कर्मियों से वर्दी में रहने, कैप लगाने वह थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी की तहरीर लेकर तुरंत कार्रवाई करने को कहा, उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत आदि की सूचना मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी,
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर बालेंद्र यादव, वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर कुमरेश त्यागी, सब इंस्पेक्टर मीनाक्षी गुप्ता वह अन्य सब इंस्पेक्टर एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे ll