Loading
Loading
लक्ष्य जनहित फ़ोसाइटी के फाउंडर दिनेश बक्शी राष्ट्रीय स्तरीय प्रोग्राम में मा सीता की जन्मस्थली मिथिला में हुए सम्मानित।
करनाल बीटू संधू
लक्ष्य जनहित सोसाइटी के फाउंडर चेयरमैन दिनेश बक्शी एक बार फिर मां सीता की जन्मस्थली मिथिला में अपनी रक्त सेवाओं व पर्यावरण के प्रति प्यार के लिए सम्मानित हुए। दिनेश बक्शी को ये सम्मान दो दिन चली राष्ट्रीय रक्तदात्ता प्रतिनिधि सम्मेलन के दूसरे दिन एक रंगा रंग प्रोग्राम में दिया गया । इस प्रोग्राम में देश के अधिकतर जिलों से समाज में रक्त सेवा करने वाले सेवादार पहुंचे थे । इस प्रोग्राम में सभी को शपथ दिलवाई की रक्त की कमी से किसी की जान न जाए और युवाओं को कैसे इस मुहिम में जोड़ा जाए पर चर्चा हुई । इस आयोजन में लगे रक्त शिविर में दिनेश बक्शी ने 135 वो बार रक्तदान किया और प्रोग्राम में आए कई युवाओं का रक्त के प्रति नजरिए को बदलने का काम किया। इस प्रोग्राम के आयोजक समर्पण मिथिला के राष्ट्रीय प्रधान डॉक्टर मृदुल कुमार ने दिनेश बक्शी की तारीफ की और कहा कि रक्त सेवाओं के प्रति नजरिए को बदलने में आप हमारे साथ कार्य करे। दिनेश बक्शी ने कहा कि आज युवाओं का ध्यान नशे की तरफ ज्यादा हो रहा है इससे युवा अपने साथ परिवार को भी खत्म कर रहे है नशा करना है तो रक्तदान का करे आपके साथ साथ ओर लोगों की भी जिंदगी बचेगी।