Wednesday, January 22, 2025


दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर चुकी भाजपा को अंदरूनी बगावत का सामना करना पड़ रहा है। टिकट नहीं मिलने से कई नेता नाराज बताए जाते हैं। इस रिपोर्ट में जानें अब तक कहां-कहां से उठा विरोध..

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी भाजपा को अंदरूनी बगावत का सामना करना पड़ रहा है टिकट नहीं मिलने से कई नेता नाराज बताए जाते हैं यह बात तब उजागर हुई जब दिल्ली भाजपा के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया ऐसे में जब भाजपा 1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर है और वापसी के लिए ज्यादा चाहत कर रही है नेताओं की नाराजगी पार्टी की चुनौती को और बढ़ा सकती है इस रिपोर्ट में जाने अब तक कहां-कहां से उठा विरोध...

तुगलकाबाद से विरोध के सुर : बताया जाता है कि दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद से प्रदर्शनकड़ियों के एक समूह ने दिल्ली भाजपा कार्यालय के गेट पर धरना दिया और निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवार बदलने की मांग की प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए विक्रम विधूड़ी तुम संघर्ष करो,मोदी से बैर नहीं ,रोहतास तेरी खैर,नहीं पार्टी नेताओं ने उन्हें शांत करने की कोशिश की।

पिछले चुनाव में हार गए थे विक्रम बिधूड़ी; बता दे की विक्रम बिधूड़ी पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश बिधूड़ी के रिश्तेदार हैं 2020 के विधानसभा चुनाव में विक्रम बिधूड़ी आपके सहीराम से 13000 से अधिक मतों से हार गए थे बता दें कि शनिवार को घोषित उम्मीदवारों में रोहतास विधुरी को तुगलकाबाद सीट से मैदान में उतर गया है।

करावल नगर में भी विरोध लेकिन डैमेज कंट्रोल ; इतना ही नहीं करावल नगर से पांच बार विधायक चुने गए निवर्तमान विधानसभा में सबसे वरिष्ठ भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने अपने घर से चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलने पर खुले तौर पर नाराजगी जताई थी उनका कहना था कि कपिल मिश्रा को उनकी जगह टिकट देने का पार्टी का फैसला गलत है इसके नतीजे 5 फरवरी को दिखाई देंगे हालांकि अब पार्टी ने उनको मना लिया है भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद उनको मुस्तफाबाद से टिकट दिया गया है।

मादीपुर और कुंडली में भी नाराजगी; पार्टी के सूत्रों का यह भी कहना है कि मादीपुर और कुंडली समेत विभिन्न निर्वाचन क्षेत्र से टिकट नहीं दिए जाने पर दिल्ली भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के नेताओं में भी गहरी नाराजगी देखी जा रही है पार्टी के एक शीर्ष पर अधिकारी का कहना है की सिम सीमित है और उम्मीदवार ज्यादा है इसलिए स्वाभाविक है जो लोग टिकट पाने से चूक गए उन्हें मायूसी होगी देर सावेर सभी को यह बात समझ में आजाएगी की अपनी नाराजगी छोड़कर पार्टी की जीत के लिए काम करेंगे।