Loading
Loading
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने किया प्रोजेक्ट
करनाल बीटू संधू
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया एवं ट्रैफिक रूल्स एंड रोड सेफ्टी फेडरेशन द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया गया एवं सड़क सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तिरंगा वस्त्र पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। नैशनल सुप्रीमों नरेंद्र अरोड़ा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आरंभ विशेष प्रोजेक्ट के साथ किया गया । इस अवसर पर इंटरनेशनल चेयरमैन पवन शर्मा, इंटरनेशनल चीफ डायरेक्टर अजीत राही व नैशनल डायरेक्टर महेश हसीजा उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न चौराहों पर अपनी ड्यूटी कर रहे ट्रफिक पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर रोशन लाल, सब इंस्पेक्टर सुरिंदर सिंह, वेदपाल, धर्मपाल, बाबू राम, नरेश कुमार, सुनील कुमार, संजीव कुमार, कर्ण, कश्मीरी लाल, पंकज पाल, सनोज कुमार,वेदप्रकाश आदि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का तिरंगा वस्त्र पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियमों के पालन में मुख्य भूमिका निभाते हैं और राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के विशेष अवसर पर ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाने वालों का सम्मान करना कर्तव्य बनता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 18 जनवरी तक मनाया जाएगा, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया एवं ट्रैफिक रूल्स एंड रोड सेफ्टी फेडरेशन द्वारा पूरा सप्ताह प्रोजेक्ट चलाकर लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा।