Loading
Loading
गो तस्करों ने तीन गायों को नशे का इंजेक्शन लगाकर किया बेहोश, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने काटा हंगामा
लोक तंत्र की शान प्रवीण अग्रवाल जिला प्रभारी अमरोहा
हसनपुर = शुक्रवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर कला गांव में सड़क किनारे आवारा घूम रही तीन गायों को गौ तस्करों ने नशे का इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया आरोप है कि क्षेत्र में पशु तस्कर सक्रिय है और इंजेक्शन लगाकर बेहोश करने के बाद आए दिन क्षेत्र से निराश्रित घूम रहे गोवंशीय पशुओं को गो तस्कर गायब कर देते हैं और उनका कटान कर देते हैं, इस मामले की जानकारी जैसे ही विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के लोगों को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए और सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने गो तस्करों द्वारा आए दिन क्षेत्र से गायों को इसी प्रकार बेहोश कर गायब करने और उनकी हत्या कर उनके मीट की तस्करी करने में प्रशासन की मिली भगत होने का आरोप लगाया, तथा उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इसी प्रकार की घटना घटित हो चुकी है लेकिन प्रशासन गौ तस्करों पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं है, उधर सूचना पर पशुपालन विभाग तथा नगर पालिका के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए वहीं नगर पालिका के कर्मचारियों ने बेहोश तीनों गायों को वहां में पालिका के वहां में डालकर नगर स्थित गौशाला में पहुंचाया जहां पर उनका पशु चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है इस संबंध में मोहित अग्रवाल का कहना है कि यदि पुलिस प्रशासन शक्ति से काम ले तो क्षेत्र में इस प्रकार की घटना घटित ना हो वहीं उन्होंने इस घटना को मुख्यमंत्री से अवगत कराने की बात भी कहीं, वही इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा, इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, बजरंग दल के संयोजक राहुल हिंदुस्तानी, अनिल शर्मा, अमित जोशी आदि हिंदू संगठनों के लोग तथा ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद रहे l