Loading
Loading
लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद बिना परमिशन के ही काट दिए 25 हरे भरे पेड़, मुकदमा दर्ज
लोक तंत्र की शान प्रवीण अग्रवाल जिला प्रभारी अमरोहा
हसनपुर =क्षेत्र में वन माफियाओं, लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं आए दिन आम पट्टी कहलाने वाले क्षेत्र के हरे भरे पेड़ों को यह लकड़ी माफिया काटकर उजड़ रहे हैं ऐसी ही घटना गुरुवार की देर रात को लोहारी चोकोरी के जंगल में हुई, क्षेत्र के लोगों ने सुबह लगभग 20/25 कटे हुए पेड़ देखें और वन विभाग को सूचना दी, सूचना पर पहुंचे वन दरोगा अमित चौहान ने मामले की जांच की, वन रेंजर नरेश कुमार ने बताया कि वन दरोगा की शिकायत पर बाग मालिक और लकड़ी ठेकेदार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, वहीं ग्रामीणों का कहना है कि लकड़ी माफिया आए दिन क्षेत्र के हरे-भरे पेड़ों को अवैध रूप से रात के अंधेरे में काट लेते हैं भू माफिया, वन माफिया, लकड़ी माफिया क्षेत्र में बे खौफ होकर अपनी गतिविधियों को जारी रखे हुए हैं, लेकिन वन विभाग एवं पुलिस विभाग की मिली भगत के चलते आए दिन हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा है l ग्रामीण ने मुख्यमंत्री से वन विभाग के इस हरियाली की कटाई में लिप्त होने की शिकायत करने का मन बनाया है l