Loading
Loading
सीएससी जन सुविधा केन्द्र में नहीं बैठ रहा है पंचायत सहायक
लोकतंत्र की शान संवाददाता मंजीत शर्मा
पीलीभीत बीसलपुर।गांव ईटगांव में सीएससी जन सेवा केंद्र सरकार द्वारा लाखों की लागत से बनवाया गया लेकिन ग्राम प्रधान सचिव ने मिलकर रुपए निकाल कर बंदर बांट कर लिया। लेकिन जन सुविधा केंद्र के अंदर फर्नीचर व कंप्यूटर उपलब्ध नहीं कराया न ही उसमें पंचायत सहायक बैठता है। जिससे जनता की समस्याओं का निराकरण कराया जा सके।
गांव ईटगांव में सरकार द्वारा सीएससी लाखों रुपए की लागत से बनवाया गया लेकिन ग्राम प्रधान रोहित सचिव अबरार ने मिलकर पैसों का गोलमाल कर लिया और घटिया निर्माण सामग्री से विल्डिंग तो बनवा दी लेकिन उसमें फर्नीचर कंप्यूटर उपलब्ध नहीं कराया न ही सहायक बैठता है। जनता समस्या का समाधान करने सचिवालय में जाती है लेकिन वहां पर पंचायत सहायक न होने के कारण मायूस होकर घर वापस लौट जाते हैं। सचिव व प्रधान मिलकर पैसों का गोलमाल कर मौज उड़ा रहे हैं। जनता न्याय के लिए ब्लॉक के चक्कर लगाने पर मजबूर है।