Wednesday, January 22, 2025


दूसरी बार मां बनीं सना खान, बेटे को दिया जन्म, पोस्ट कर सुनाई खुशखबरी

Sana Khan Baby: फॉर्मर बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान दूसरी बार मां बन गई हैं. सना और अनस सईद ने एक बार फिर बेटे के पेरेंट्स बन गए हैं. कपल ने सोशल मीडिया पर ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है.Sana Khan Baby: फॉर्मर बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान के घर में एक बार फिर किलकारी गूंजी है. सना दूसरी बार मां बन गई हैं. उन्होंने एक बार फिर बेटे को जन्म दिया है जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर दी है. सना खान इससे पहले भी एक बेटे की मां हैं जिसका नाम तारिक जमील है.सना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए अपने दूसरे बेटे के जन्म की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है. वीडियो में लिखा है- 'सब तारीफें उस अल्लाह के लिए हैं जिसने हमें रहमदिली और हक के साथ पाला. हम अपने नन्हें राजकुमार के अपनी जिंदगी में आने की इस खूबसूरत खबर को आपके साथ शेयर करते हुए खुश हैं.'5 जनवरी 2025 को दूसरी बार मां बनीं सना

वीडियो में आगे लिखा है- 'हमारे पास जो है उसके लिए अल्हमदुलिल्लाह और जो था उसके लिए भी अल्हमदुलिल्लाह. ये एक लड़का है और हम खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. बड़े भाई तारिक जमील अपने छोटे भाई का वेलकम करते हैं जिसका जन्म 5 जनवरी 2025 को हुआ है.' वीडियो के साथ सना ने कैप्शन में लिखा- 'अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखी है. वक्त आने पर अल्लाह उसको अता कर देता है और जब अता करता है तो झोलियां खुशियों से भर देता है. हैप्पी पेरेंट्स.'

किस अक्षर से रखेंगे दूसरे बेटे का नाम?

पिछले व्लॉग में सना खान और अनस सईद ने खुलासा किया था कि वे अपने होने वाले दूसरे बच्चे का नाम किस अक्षर से रखेंगी. उन्होंने बताया था कि अगर कपल बेटी के पेरेंट्स बनते हैं तो उसका नाम F, Z या K से होगा और अगर वे बेटे के पेरेंट्स बनते हैं तो उसका नाम T, K या M से रखेंगे.

2023 में पहली बार मां बनी थीं सना खान

बता दें कि सना खान और उनके पति अनस सईद ने 5 जुलाई 2023 को अपने पहले बेटे तारिक जमील का वेलकम किया था. पहले बेटे के जन्म के 9 महीने बाद ही एक्ट्रेस दूसरी बार प्रेग्नेंट हो गई थीं. 23 नवंबर को सना ने सोशल मीडिया पर अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी.