Wednesday, January 22, 2025


62वां अखिल भारतीय शास्त्रीय स्पर्धा का आयोजन सीएसयू पतंजलि विश्वविद्यालय के साथ मिल कर करेगा  

 

 दिल्ली / हरिद्वार ,प्रो अजय कुमार मिश्रा, संयोजक मीडिया प्रकोष्ठ ,आईकेएस प्रकोष्ठ व पीआरओ , सीएसयू ।

 

   कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेडी ने सहर्ष कहा है कि गत वर्ष अखिल भारतीय शास्त्रीय प्रतियोगिता का भव्य आयोजन अयोध्या में किया गया था । ध्यातव्य है कि इस साल इसका 62वां आयोजन योग नगरी हरिद्वार में पतंजलि विश्वविद्यालय , हरिद्वार के सहयोग से एक विशेष शास्त्रोत्सव के रूप में संपन्न होगा । उन्होंने यह भी कहा है विकसित भारत के निर्माण में संस्कृत और उसके शास्त्रों का भी महत्त्वपूर्ण योगदान होगा ।

 कुलपति के विशेष कार्याधिकारी तथा कार्यक्रम निदेशक प्रो मधुकेश्वर भट ने सूचित किया है कि केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली तथा पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार के कुलपति क्रमशः श्रीनिवास वरखेडी तथा आचार्य बालकृष्ण जी और उनके प्रतिनिधि मण्डल के संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि इसका आयोजन दिनांक 18-21 मार्च 2025 को हरिद्वार में एक नवोन्मेषी प्रयोग के साथ सुसंपन्न होगा ।  

 ध्यातव्य है कि इस उत्सव में शास्त्र सभा, योग प्रदर्शिनी, आयुर्वेद ,वैभव प्रदर्शिनी, स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम, अष्टादश विद्यास्थानों का अनावरण और सांस्कृतिक वैभव जैसे प्रदर्शनों को भी सुनिश्चित किया गया है । इसमें शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी जिस शोभा यात्रा में भारतीय संस्कृति के साथ साथ विविध शास्त्रोच्चारण के साथ उसकी परिक्रमा निकाली जाएगी जिसमें संस्कृत की जीवन्त की झाकी भी मिल सकेगी।

  ध्यातव्य है कि इसमें संस्कृत , भारतीय ज्ञान तथा शास्त्र परम्परा के चतुर्दिक उन्नयन और देववाणी के प्रचार प्रसार के लिए देश भर के संस्कृत छात्र छात्राएं पूर्व आयोजन की तरह ही इसमें भी भाग लेंगे ।