Loading
Loading
नगर निवासी मौसीफ खान को गुजरात संप आर्मी ने 10 लाख में खरीदा, छत्तीसगढ़ में खेलेंगे मौसीफ़
लोक तंत्र की शान प्रवीण अग्रवाल जिला प्रभारी अमरोहा
हसनपुर=गुरुवार को नगर में उसे वक्त खुशी की लहर दौड़ गई जब नगर वासियों को ज्ञात हुआ कि नगर निवासी मोसीफ खान का छत्तीसगढ़ में खेले जाने वाली क्रिकेट टूर्नामेंट में चयन हो गया है, बताते चलें कि नगर निवासी मौसीफ खान का छत्तीसगढ़ में लीजेंड 90 बॉल क्रिकेट लीग में गुजरात संप आर्मी के लिए चयन हुआ है, गुजरात संप आर्मी ने मौसीफ खान को दस लाख में ख़रीदा है , उनके इस चयन पर शहर में ख़ुशी का माहौल है लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर मौसीफ़ ख़ान को उनके चयन पर मुबारकबाद दी, मौसीफ खान पिछले लगभग पांच वर्षों से लगातार विदेशी सरजमीं पर हिन्दुस्तान का नाम रोशन कर रहे हैं। मौसीफ खान अफ़्रीका ,बहरीन, मॉरीशस, मलेशिया, दुबई, ओमान, अबू धाबी जैसे मुल्कों में क्रिकेट टूर्नामेंट खेल चुके हैं फ़रवरी में छत्तीसगढ़ में लीजेंड क्रिकेटर चौके-छक्के लगाने रायपुर आ रहे हैं। यह मौका होगा लीजेंड-90 क्रिकेट लीग का। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए क्रिस गेल, हरभजन सिंह, शिखर धवन, यूसुफ पठान, सुरेश रैना जैसे लीजेंड्स क्रिकेटर हिस्सा के लिए राजधानी आने वाले है। और मौसीफ़ ख़ान इन सभी बड़े क्रिकेटर के साथ यह टूर्नामेंट खेलेंगे, यह टूर्नामेंट 6 फरवरी से 18 फरवरी तक नवा रायपुर स्थित शाहिद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसमें कुल 7 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमे छत्तीसगढ़ वारियर्स टीम भी शामिल है। मौसीफ़ खान के आवास पर उनके परिजनों को बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है l