Loading
Loading
दहेज की खातिर महिला को दिया जहर, अस्पताल में छोड़कर भागे ससुराल वाले
लोक तंत्र की शान प्रवीण अग्रवाल जिला प्रभारी अमरोहा
हसनपुर=गुरुवार बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखूपुर निवासी एक युवती प्रियंका की शादी 12 अप्रैल को इसी वर्ष मोहम्मदपुर बांगर गांव के अंकुल कुमार से हुई थी विवाह में परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था लेकिन प्रियंका के ससुराल वाले उससे संतुष्ट नहीं थे जिसको लेकर वह आये दिन प्रियंका के साथ मारपीट करते थे, कई बार प्रियंका अपने घर शेखूपुर आ जाती थी लेकिन समझौता होने के बाद फिर वापस ससुराल चली जाती थी l वही इस बार दहेज के लोभीयो ने बहु प्रियंका को पहले जमकर मारा पीटा फिर उसे किसी चीज में विषैला पदार्थ पिला दिया, लेकिन जब प्रियंका की हालत बिगड़ी तो ससुराल के लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल में छोड़ कर फरार हो गए, जानकारी मिलने पर प्रियंका के मायके वाले अस्पताल पहुंचे और पुलिस को बुलाकर जानकारी दी तथा आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, होश आने पर प्रियंका ने बताया कि उसके पति ने डेढ़ लाख रुपये लाने को कहा था जब प्रियंका ने मना किया तो उसे उसके पति ने पीटना चालू कर दिया तथा सास, ससुर और देवर भी मौके पर पहुंच गए और मारपीट करते-करते जबरदस्ती जहरीले पदार्थ की सीसी पिला दी, सूचना पर पुलिस ने अस्पताल जाकर प्रियंका का बयान दर्ज किया तथा आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है, वरिष्ठ उप निरीक्षक कुमरेश त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर और बयान के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी l