Loading
Loading
उप निरीक्षक डॉ अशोक साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए दे रहे हैं नशा मुक्ति का संदेश
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा हरियाणा के सभी जिलों में नशे के विरुद्ध अभियान
करनाल बीटू संधू
नशा मुक्त हरियाणा संकल्प के साथ साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा आज सोहना से तावडू और धारूहेड़ा पहुंचे। वे आज विभिन्न स्थानों पर लोगों को जागरूक कर रहे थे। विभिन्न स्थानों पर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया। लोगों द्वारा उनसे साइकिल पर चलने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि साइकिल पर चलने के विभिन्न कारण हैं। सबसे प्रथम स्वास्थ्य लाभ, दूसरा ईंधन की बचत, तीसरा पर्यावरण संरक्षण और प्रदुषण से बचाव और चौथा सड़कों पर गाड़ियों की बढ़ती संख्या आदि ये अनेक कारण हैं जो उन्हें साइकिल पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। सबसे अधिक मुख्य कारण यह भी है कि लोग उनकी ओर आकर्षित होकर नशा मुक्त अभियान के बारे में पूछते है और जानकर इस अभियान से जुड़ते भी हैं। डॉ वर्मा की साइकिल के आगे एक प्लेट लगी रहती है जिस पर लिखा है "नशे को कहें न और जीवन को कहें हाँ" दूसरा नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा। इसके साथ ही हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो का हेल्पलाइन नंबर 9050891508 लिखा है जिस पर कोई व्यक्ति नशा तस्करी में संलिप्त लोगों की गुप्त सूचनाएं दे सकता है। डॉ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा एवं श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।