Wednesday, January 22, 2025


भाजपा जिलाध्यक्ष पद हेतु कृष्ण कुमार शर्मा ने कराया नामांकन

लोक तंत्र की शान प्रवीण अग्रवाल जिला प्रभारी अमरोहा 

अमरोहा= बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कृष्ण कुमार शर्मा साथियों सहित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अमरोहा पर पहुंचे और जिला चुनाव अधिकारी बहोरन लाल मौर्य एवं दर्शना सिंह की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र भरकर जमा किया। श्री शर्मा ने बताया कि युवावस्था से ही भारतीय जनता पार्टी की संगठन की जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। ग्राम समिति अध्यक्ष, न्याय पंचायत अध्यक्ष , ब्लाक सदस्यता प्रभारी, ब्लाक अध्यक्ष हसनपुर, जिला कार्यकारिणी सदस्य के साथ विविध संगठनों में भी खंडकार्यवाह आर एस एस, भारतीय किसान संघ में प्रांतीय युवा प्रमुख,जिला मंत्री, दो बार जिलाध्यक्ष के पद पर कार्य किया है। साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य व वर्तमान में बहुद्देशीय सहकारी समिति भदौरा पर सभापति हैं। उन्होंने अवसर मिलने पर अपने लंबे अनुभवों से पार्टी संगठन का पूरी ईमानदारी से काम करने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर महिपाल सिंह, हेमराज सैनी, जिला सहकारी बैंक डायरेक्टर राहुल राणा, सुशील भगत जी, दशरथ कौशिक, प्रेम शर्मा , अमरपाल सिंह चौहान, सतवीर सिंह आदि मौजूद रहे।