Loading
Loading
गोल्ड मेडलिस्ट अमित कुमार आनंद बने अमरोहा के नए पुलिस अधीक्षक
लोक तंत्र की शान प्रवीण अग्रवाल जिला प्रभारी अमरोहा
अमरोहा=उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आईपीएस अमित कुमार आनंद को अमरोहा जिले का नया कप्तान बनाया गया है बताते चलें कि अमरोहा के नए कप्तान अमित कुमार आनंद एक तेजतर्रार आईपीएस अधिकारियों में से एक हैं मेरठ, मुरादाबाद में तैनाती के दौरान उन्होंने कई बड़ी घटनाओं का जल्द खुलासा कर अपराधियों को जेल भेजने का काम किया, बताते चलें कि कन्नौज में तैनात रहे 2016 बैच के आईपीएस अमित कुमार आनंद को अमरोहा एसपी की जिम्मेदारी दी गई है एसपी अमित कुमार आनंद बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के बड़ेसर गांव के रहने वाले हैं, अमित कुमार आनंद स्पोर्ट्समैन की पहचान रखते हैं उन्हें शूटिंग के साथ वेट लिफ्टिंग का भी शौक है, पढ़ाई के दौरान उन्होंने जिला और मंडल स्तर पर अलग-अलग प्रतियोगिताओं में 7 गोल्ड मेडल जीते थे,अब देखना यह है कि क्या तेज तरार नए कप्तान अमित कुमार आनंद जिले की पुलिस व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने में क्या कदम उठाएंगे l