Loading
Loading
*रिपोर्ट :- रजत शर्मा*
*साईं कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने 14 पदकों पर जमाया कब्जा*
गुड़गांव। उत्तरप्रदेश के मेरठ स्थित राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में आयोजित 2 दिवसीय जेकेएस साउथ एशिया कराटे चैंपियनशिप में गुरुग्राम की साईं कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण, 3 रजत व 5 कांस्य पदकों पर कब्जा जमाया है।
एकेडमी के संचालक सुनील सैनी, कोच लकीमणि व विक्रम तिहाल का कहना है कि प्रतियोगिता में पंजाब, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, चेन्नई, तमिलनाडु असम, गुवाहाटी, दिल्ली, गुजरात, कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बेंगलुरु, हरियाणा सहित 22 प्रदेशों के करीब 560 खिलाडियों ने भाग लिया। 12 खिलाड़ी गुरुग्राम से भी इस प्रतियोगिता में पहुंचे। गुरुग्राम के खिलाड़ियों ने अपने- अपने आयु वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
जिनमें अर्णीत कश्यप व मायरा रावत ने स्वर्ण व कांस्य, तारुश कटारिया ने रजत, रुद्र ध्रुवन ने स्वर्ण, काव्यांजलि साहू और उज्ज्वल कटारिया ने स्वर्ण, दीप्शा मक्कर ने कांस्य, हितेश गौतम और अनघ्य पंचावतकर ने रजत, सायांश भारद्वाज और श्रेयांश शाश्वत ने कांस्य, कुमार करण खुल्लर ने स्वर्ण पदक जीता। उनका कहना है कि कुछ खिलाड़ियों का अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिताओं के लिए चयन किया गया है। खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन कर उन्हें आगामी प्रतियागिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद दिया।