Wednesday, January 22, 2025


भूकंप जैसे प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए प्रत्येक जिले में 10000 क्षमता का आपदा क्लिनिक स्थापित करने की सत्याग्रह रिसर्च फाऊंडेशन मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पुनः सरकार से की मांग। 

भूकंप में तिब्बत में मारे गए लोगों की सम्मान में विशेष सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन। 

(वर्ल्ड न्यूज फीचर नेटवर्क) 

बेतिया। सत्याग्रह भवन में तिब्बत में भूकंप में मारे गए लोगों के सम्मान में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर भूकंप जैसे विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए प्रत्येक जिलों में 10000 क्षमता का आपदा क्लीनिक स्थापित करने की मांग पुन‌: मांग करते हुए सत्याग्रह रिसर्च फाऊंडेशन के सचिव डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक, डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया ने कहा कि विगत कई वर्षों से विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए देश के प्रत्येक जिलों में 10000 क्षमता का आपदा किलिनिक स्थापित करने की मांग सरकार से करते रहे‌ है।भूकंप के केंद्र बिंदु तिब्बत मंगलवार की सुबह तिब्बत के शिगाज़े शहर के पास उत्तरी हिमालय की तलहटी में 6.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, वैसे बिहार समेत भारत के विभिन्न राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारत नेपाल भूटान बांग्लादेश चीन एवं तिब्बत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए ।जिससे काफ़ी तबाही हुई और जान-माल का नुकसान हुआ। नेपाल, भूटान और भारत सहित पड़ोसी क्षेत्रों में इमारतों के हिलने से कम से कम 130 लोगों की जान चली गई एवं सेकडो लोगों के घायल होने के समाचार उपलब्ध हो रहे हैं।

 तिब्बत भूकंप: क्षति और आपातकालीन प्रतिक्रिया

शुरुआती आकलन से पता चला है कि तिब्बत के शिगात्से क्षेत्र में 3,609 घर नष्ट हो गए हैं, जिसकी आबादी करीब 800,000 है।