Loading
Loading
गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व मना धूमधाम से
मौसम पर भरी पड़ा लोगों की आस्था, सुबह से ही उमड़ पड़े श्रद्धालु,
गुरमत समागम में पहुंचे रागी ढाडी जत्थे, गुरु का अटूट लंगर बरता गया
गुरुगोविंद सिंह ने देश को सेवा और बतलदान का रास्ता दिखलाया : रेनू वाला गुप्ता
करनाल बीटू संधू
सिख पंथ के दशम गुरु तथा खलसा पंथ के संस्थापक सरवंश दानी श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर गुरुपर्व प्रवधंक कमेटी द्वारा पंथ प्रचारक बाबा सुक्खा सिंह के मागर्दशन में डेरा कारसेवा में धूमधाम से मनाया गया। कडक़ती सर्दी और घने कोहरे के बीच सुबह से हजारों श्रद्धालु गरुद्वारे पहुंचे। उन्होकंने वहां पर गुरु के आगे मत्था टेका। सुबह से ही अटूट लंगर बरता गया। गुरुद्वारे में हुए गुरमत समागम में सुबह नौ बजे से रागी ढाडी जत्थों ने गुरु की महिमा का बखान किया। पहुँचने वाले रागी, ढाडी एवं प्रचारक जत्थों में श्री दरबार साहिब, श्री अमृतसर साहिब से हजूरी रागी भाई मनदीप सिंह जी, रागी जत्था भाई गुरसेवक सिंह जी पटियाला वाले ढाडी जत्था भाई सुखजिन्दर सिंह जी नूर,भाई अमृतपाल सिंह जी (हैड ग्रंथी) गुरुद्वारा मंजी साहिब पहली, करनाल गुरु की महिमा का गान किया। । भाई दर्शन सिंह स्टेज सैक्ट्री की सेवा ककी। नित्तनेम एवं रहरासि साहिब जी के पाठ की सेवा भाई मंजूर सिंह एवं भाई गुरप्रीत सिंह ने की। इ अवसर पर पूर्व मेयर रेनू वाला गुप्ता, पूर्व ओएसडी संजय बठला, समाजसेवी राम कुमार कल्याण, पूर्व पार्षद बीर बिक्रम, मूबधिर श्रवण निगम की चेयरमैन मेघा भंडारी, को सिरौपा भेंट किया गया। ।इस अवसर पर मेयर रेनू वाला गुप्ता ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने जो मानवता के लिए कुर्बानी दी। उनके परिवार की शहादत आज भी लोगों के लिए प्रेरण बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि समूचा देश सिख समुदाय का हमेशा कर्जदार रहेगा। इस अवसर