Loading
Loading
डीआईजी चंपारण रेंज ने पुलिस केंद्र बगहा एवं निर्माणाधीन न्यू पुलिस लाइन का निरीक्षण किया
(वर्ल्ड न्यूज फीचर नेटवर्क)
पश्चिम चंपारण। पुलिस उप - महानिरीक्षक, बेतिया हर किशोर राय ने सोमवार को बगहा पुलिस जिला का दौरा किया।चंपारण रेंज के नवागत
डीआईजी के बगहा पुलिस मुख्यालय पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक,बगहा सुशांत कुमार सरोज ने उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया तो वही पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पुलिसकर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया।नवागत डीआईजी घंटों पुलिस केंद्र में रहकर पुलिस केंद्र की व्यवस्था और कार्यालय के कामकाज से अवगत हुए।इस दौरान उन्होंने बगहा पुलिस कार्यालय,पुलिस केंद्र एवं निर्माणाधीन न्यू पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया। नवागत डीआईजी ने निर्माणाधीन बगहा पुलिस केंद्र के भवन का बारीकी से निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया साथ ही संबंधित अधिकारियों को ससमय कार्य पूरा करने और निर्माण में आधुनिक तकनीक व सुविधाओं का उपयोग करने को निर्देश दिया।इसके साथ ही नवागत डीआईजी हर किशोर राय ने जिला नियंत्रण कक्ष, डायल-112 का कार्यालय, सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष तथा सोशल मीडिया शाखा का निरक्षण किया एवं संबधित पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया साथ ही एसपी सुशांत कुमार सरोज को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।नवागत डीआईजी ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सक्रिय मोड में काम करें।बगहा पुलिस जिले के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी और कांडों के निष्पादन को प्राथमिकता देने की बात कही साथ ही लंबित कांड के निष्पादन में तेजी लाने,जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखने,शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।वही नवागत डीआईजी हर किशोर राय पश्चिमी चंपारण रेंज के डीआईजी का पदभार संभालने के बाद इनका बगहा पुलिस जिले में पहला दौरा हैं जो कि काफी अहम माना जा रहा है।निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक, बगहा पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय)/पुलिस उपाधीक्षक(यातायात), एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र, एसडीपीओ रामनगर नंदजी प्रसाद,अंचल निरीक्षक बगहा संजय कुमार पाठक थानाध्यक्ष बगहा अनिल कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी,पुलिसकर्मी उपस्थित रहें l