Wednesday, January 22, 2025


जेल में बंद नाबालिक लड़की हुई प्रेग्नेंट, मचा हड़कंप 

तौफ़ीक खान संवाददाता बस्ती 

बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली (सूत्र) अंडर 18 वर्षीय लड़की जेल में बंद है पेट में दर्द होने पर जिला अस्पताल इलाज के लिए जेल प्रशासन द्वारा ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देखकर गर्भवती होने का दावा किये है। मिली जानकारी के अनुसार कलवारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव मे धारा 105, 110, 152 बीएनएस में 20 नवंबर 2024 को थाना कलवारी पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था पेट में दर्द होने के कारण जिला जेल प्रशासन ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले आए डॉक्टरों द्वारा अल्ट्रासाउंड कराया गया अल्ट्रासाउंड में तीन माह की गर्भवती बताया जा रहा है नाबालिक लड़की को जेल अधीक्षक ने बताया कि जब जेल में लड़की को लाया गया तब उसका मेडिकल कराया गया था लेकिन यूरिन बैक होने के कारण उस वक्त नतीजा नहीं पता चल पाया था लेकिन अब सवाल यह उठता है क्या जेल प्रशासन जेल में बने अस्पताल में दूसरे दिन भी मेडिकल कराने का समय नहीं निकाल पाई जेल मैनुअल के हिसाब से अविवाहित लड़की को प्रेगनेंसी के दौरान न्यायालय के अनुमति के बगैर कारागार में नहीं डाला जा सकता है प्रेगनेंसी के दौरान न्यायालय अविवाहित प्रेग्नेंट लड़की को जमानत भी दे सकती थी। बच्चों के विवाद में तंत्र-मंत्र झाड़ फूंक को लेकर हुआ था झगड़ा जिसमें राम आशीष उम्र 60 वर्ष को बुरी तरह मारे पीटे थे जिसके कारण गांव वालों के मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा ले गए थे परिजन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत्यु घोषित कर दिया गया था उसी मामले में बताया जाता है कि यह नाबालिक लड़की जेल में बंद थी सूत्रों की माने तो जेल में बंद लड़की की उम्र अभी 18 वर्ष नहीं पूरा हुआ है ऐसी स्थिति में पुलिस प्रशासन की लापरवाही मानी जाए या जेल प्रशासन की लापरवाही मानी जाए यह जांच का विषय है। सोशल मीडिया व मीडिया के कई प्लेटफार्म पर यह खबर प्रसारित की जा रही हैं हमारी संस्था राष्ट्रीय सनशाइन समय दैनिक अखबार इसकी पुष्टि नहीं करता है।