Loading
Loading
*खेत पर गेहूं देखने गए 13 वर्षीय बच्चे पर जंगली जीव का हमला।*
*लोकतंत्र की शान*
*संवाददाता मंजीत शर्मा*
पीलीभीत दियोरिया। खेत पर गेहूं की फसल को देखने गए 13 वर्षीय बच्चे पर जंगली जीव ने कर दिया हमला।साथ में गए अन्य बच्चों के शोर मचाने पर जंगली जीव छोड़कर भागा।
जंगली जीव के हमले से बच्चा हुआ गंभीर रूप से घायल।शोरशराबा सुनकर पहुंचे परिजन,घायल बच्चे को अस्पताल लाए।हमले से घायल हुए बच्चे का डॉक्टरों ने किया इलाज।पीलीभीत जनपद के दियुरिया रेंज के गांव जगतपुर का पूरा मामला।