Loading
Loading
*जिलाधिकारी ने देर रात तहसील बीसलपुर में भ्रमण कर अलाव, रैन बसेरा एवं गौशाला का लिया जायजा।*
*लोकतंत्र की शान**संवाददाता मंजीत शर्मा*
पीलीभीत बीसलपुर।डीएम संजय कुमार सिंह देर रात पहुंचे बीसलपुर, बीसलपुर क्षेत्र में दर्जनों महिलाओं एवं पुरुषों को कंबल वितरित किए,बढ़ती ठंड को देखते हुए पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने अलाव, निराश्रित गौवंशों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पीलीभीत डीएम ने जरुरतमंदों को दिए कम्बल एवं रैन बसेरे में पहुंचकर लोगों से बात कर ली जानकारी। ठंड का प्रकोप देखते हुए पीलीभीत जिलाधिकारी ने देर रात भ्रमणकर अलाव, रैन बसेरा एवं गौशाला की व्यवस्थाओं का लिया जायजा। जिलाधिकारी ने गोशाला में जानवरों को भी ठंड से बचाव का निरीक्षण किया, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने अलाव, रैन बसेरा का निरीक्षण किया।